विलियम-केट की पुत्री का नाम ‘शारलेट एलिजाबेथ डायना’

लंदन. नवजात प्रिंसेस ऑफ कैंब्रिज को उसके पिता राजकुमार विलियम और मां केट ने ‘शारलेट एजिजाबेथ डायना’ नाम दिया है. सिंहासन के उत्तराधिकार में चौथे क्रमवाले विलियम और केट दंपती की इस संतान को रॉयल हाइनेस प्रिंसेस शारलेट ऑफ कैम्ब्रिज पुकारा जायेगा. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस बात की अटकल थी कि दंपती अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 10:04 PM

लंदन. नवजात प्रिंसेस ऑफ कैंब्रिज को उसके पिता राजकुमार विलियम और मां केट ने ‘शारलेट एजिजाबेथ डायना’ नाम दिया है. सिंहासन के उत्तराधिकार में चौथे क्रमवाले विलियम और केट दंपती की इस संतान को रॉयल हाइनेस प्रिंसेस शारलेट ऑफ कैम्ब्रिज पुकारा जायेगा. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस बात की अटकल थी कि दंपती अपनी संतान के नाम में राजकुमार विलियम की माता डायना का नाम भी जोड़ेंगे. इस तरह यह नाम उसके दादा प्रिंस चार्ल्स, परदादी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और डायना को तिहरी श्रद्धांजलि है. शारलेट का जन्म लंदन के सेंट मैरी हास्पिटल के लिंडो विंग में शनिवार को हुआ. शारलेट दंपती की दूसरी संतान है.