हाइ नेक टॉप स्टाइल ब्लाउज का फैशन ट्रेंड

फैशन ट्रेंड में इन दिनों हाई नेक टॉप स्टाइल ब्लाउज चल रहे हैं. साड़ी लहंगा यहां तक की वन पीस गाउन में भी ये पैटर्न देखे जा रहे हैं. हाई नेक फुल टॉप में जरी वर्क का टच दिया जा रहा है. बाजू को आकर्षक लुक दिया जा रहा है. इससे नेक के गेटअप को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 3:03 PM

फैशन ट्रेंड में इन दिनों हाई नेक टॉप स्टाइल ब्लाउज चल रहे हैं. साड़ी लहंगा यहां तक की वन पीस गाउन में भी ये पैटर्न देखे जा रहे हैं. हाई नेक फुल टॉप में जरी वर्क का टच दिया जा रहा है. बाजू को आकर्षक लुक दिया जा रहा है. इससे नेक के गेटअप को काफी स्टाइलिश लुक मिल रहा है. टॉप को ग्लव्ज के साथ अटैच भी किया जा रहा है. इससे इस टॉप की डिमांड भी काफी बढ़ रही है. डिजाइनर वियर शॉप में इसकी कीमत 1500 से लेकर पांच हजार की दर पर देखे जा सकते हैं. कीमत : 1500-5000 रुपये खासियत : ग्लव्ज लुक के साथ जरी वर्क का टच दिया गया है