न्यूटन टयूटोरियल के आकाश ने पाये 230 अंक

फोटो…फोल्डर..मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीहरिओम टावर स्थित न्यूटन ट्यूटोरियल के छात्रों ने जेइइ मेन 2015 की परीक्षा में उत्कृष्ठ सफलता प्राप्त की है. इस वर्ष संस्थान से लगभग 210 छात्रों ने जेइइ एडवांस के लिए कदम बढ़ाये हैं. संस्थान के निदेशक इमरान अली ने कहा कि छात्रों की इस सफलता ने संस्थान का मान बढ़ाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:03 PM

फोटो…फोल्डर..मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीहरिओम टावर स्थित न्यूटन ट्यूटोरियल के छात्रों ने जेइइ मेन 2015 की परीक्षा में उत्कृष्ठ सफलता प्राप्त की है. इस वर्ष संस्थान से लगभग 210 छात्रों ने जेइइ एडवांस के लिए कदम बढ़ाये हैं. संस्थान के निदेशक इमरान अली ने कहा कि छात्रों की इस सफलता ने संस्थान का मान बढ़ाया है. वहीं छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों के साथ संस्थान के शिक्षकों को दिया है. शीर्ष अंक प्राप्त छात्रआकाश गोयल (230)आशिष दूबे (203)कार्तिक आनंद (200)वैभव गुप्ता (199)कन्व आनंद (188)