कुंवर सिंह की कृति आज भूी पूजनीय
वीर कुंवर सिंह की जयंती मनीनगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रध्यानाचार्य सुभाषचंद्र झा ने कुंवर सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया. मौके पर आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि कुंवर सिंह […]
वीर कुंवर सिंह की जयंती मनीनगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रध्यानाचार्य सुभाषचंद्र झा ने कुंवर सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया. मौके पर आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि कुंवर सिंह की कृति को आज भी समाज पूजता है. हम सबों को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए. सुभाषचंद्र झा ने कहा कि हम सबों को उनके बताये मार्ग का अनुशरण चरना चाहिए. हमेशा आगे बढ़ कर देश सेवा में हिस्सा लेना चाहिए. प्रियंका कुमारी ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह को गोली नहीं लगती, तो 1857 में ही अंगरेज भाग जाते. अनामिका सिंह ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह जगदीशपुर (आरा) का रहने वाले थे. अतिथि कुमारी ने कहा कि आज से लगभग 200 वर्ष पहले अंगरेजों को भगाने के लिए बाबू कुंवर सिंह का प्रयास सराहनीय है. समारोह को सिमांगी सिंह व प्रिया रानी ने भी संबोधित किया. समारोह में सुमन, बिपाशा सिंह, तृप्ति सिंह, पवन प्रभात आदि ने गीत प्रस्तुत की. समारोह में आचार्य रामकिशुन प्रसाद, सुधीर श्रीवास्तव, सुदेश कुमार, नंदलाल पांडेय, प्रियंका कुमारी, रेणु पाठक सहित सभी आचार्य व विद्यालय के भैया-बहन शामिल थे.
