नारायण साईं की याचिका पर गुजरात सरकार को नोटिस

अहमदाबाद. गुजरात हाइकोर्ट ने मंगलवार को बलात्कार के आरोपी प्रवचनकर्ता आसाराम के बेटे नारायण साईं की अस्थायी जमानत याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया. सूरत की रहनेवाली दो बहनों में से एक की ओर से दाखिल बलात्कार के मामले में नारायण साईं आरोपी है और अभी जेल में बंद है. न्यायमूर्ति परेश उपाध्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 6:02 PM

अहमदाबाद. गुजरात हाइकोर्ट ने मंगलवार को बलात्कार के आरोपी प्रवचनकर्ता आसाराम के बेटे नारायण साईं की अस्थायी जमानत याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया. सूरत की रहनेवाली दो बहनों में से एक की ओर से दाखिल बलात्कार के मामले में नारायण साईं आरोपी है और अभी जेल में बंद है. न्यायमूर्ति परेश उपाध्याय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह साईं की जमानत याचिका पर अपना पक्ष रखे. साईं ने अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए 15 दिन की जमानत मांगी है. याचिका के मुताबिक, साईं की मां लक्ष्मीबेन की रीढ़ में तकलीफ है और उन्हें डॉक्टरों ने सर्जरी कराने की सलाह दी है.