कोल्हान में 25 पॉजिटिव, प. सिंहभूम में सर्वाधिक 12; झारखंड में 86 नये कोरोना मरीज मिले

राज्य में कोरोना संक्रमण का रफ्तार जारी है. मंगलवार को भी राज्य के 14 जिलों में 86 पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अबतक 1416 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से अाठ की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 10, 2020 2:15 AM

रांची/चाईबासा : राज्य में कोरोना संक्रमण का रफ्तार जारी है. मंगलवार को भी राज्य के 14 जिलों में 86 पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अबतक 1416 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से अाठ की मौत हो चुकी है. इधर, कोल्हान में मंगलवार को 25 कोरोना संक्रमित मिले. पश्चिमी सिंहभूम में सर्वाधिक 12 कोरोना पॉजिटिव मिले. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं और काेरेंटिन सेंटर में थे. संक्रमितों में मनोहरपुर के 4, मंझारी के 4, चाईबासा एक, गोइलकेरा, हाट गम्हरिया और टोंटो से एक-एक प्रवासी शामिल हैं.

अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हो गयी है. सरायकेला-खरसावां जिले में भी कोरोना के तीन नये मामले सामने आने के बाद संख्या 24 हो गयी है. पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमितों के दस नये मामले सामने आये हैं. इसमें जमशेदपुर और मुसाबनी के दो-दो, धालभूमगढ़, करनडीह और समायाडीह के एक-एक मामले शामिल हैं. सभी की ट्रेवल हिस्ट्री है और ये सभी संस्थागत काेरेंटिन में थे.

पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 192 हो गयी है. वहीं, लोहरदगा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज ने आत्महत्या कर ली वह पश्चिम बंगाल के झालदा का रहनेवाला था. उसका ससुराल लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के आकाशी गांव में था. कार्तिक मुंबई स्थित एक कंपनी में काम करता था. वहीं िरम्स में भर्ती बोकारो में एक महिला की मौत हो गयी.

राज्य में कोरोना के कुल 888 एक्टिव केस हो गये हैं. मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से आठ, गुमला से 12, लातेहार से पांच, रामगढ़ से सात, सरायकेला से तीन, सिमडेगा से आठ, पश्चिमी सिंहभूम से 12,चतरा से छह, पलामू से दो, कोडरमा से 16, रांची से तीन, खूंटी व लोहरदगा से एक-एक संक्रमित मिले हैं.

रिम्स में तीन संक्रमित : रिम्स का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिला है. वहीं, रिम्स के सर्जरी व न्यूरो वार्ड में भर्ती एक-एक मरीज भी संक्रमित मिले हैं. वहीं रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बोकारो की एक महिला की मौत हो गयी है. यह कोरोना से राज्य में आठवीं मौत है. मेडिका से उसे रिम्स रेफर किया गया था.

कोडरमा में बांग्लादेश से लौटे नौ लोग संक्रमित : मिशन वंदे भारत के तहत कोडरमा में बांग्लादेश से लौटे नौ लोग संक्रमित मिले हैं. कोडरमा में 16 संक्रमित मिले हैं. शेष सात लोग दिल्ली से लौटे हैं.

29 मरीज स्वस्थ हुए : सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक 29 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिये गये हैं. इनमें गुमला से पांच, हजारीबाग से 13, पलामू से आठ, रांची से दो व सरायकेला से एक मरीज स्वस्थ हुए हैं.

कोरोना संकट : राज्य में आंकड़ा 1416 पर पहुंचा

राज्य में आठ संक्रमितों की हो चुकी है मौत

मंगलवार को मिले पॉजिटिव

पू सिंहभूम 10

गुमला 12

खूंटी 01

लातेहार 05

लोहरदगा 01

रामगढ़ 07

सरायकेला 03

सिमडेगा 08

प. सिंहभूम 12

चतरा 06

पलामू 02

रांची 03

कोडरमा 16

posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version