Ranchi News : 25 किलोग्राम गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
आरपीएफ व फ्लाइंग टीम का हटिया स्टेशन में अॉपरेशन नारकोस
रांची. आरपीएफ पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन में छापेमारी कर ऑपरेशन नारकोस के तहत तीन बैग से 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. मामले में दो गांजा तस्कर उत्तरप्रदेश के मोलनापुर निवासी 19 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार और बिहार के चंपारण जिला के उत्तरी पटरजिवा निवासी शेख कलाम को गिरफ्तार किया गया है. बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब 2.50 लाख रुपये है. पूछताछ में उक्त दोनों ने गांजा तस्करी की बात स्वीकार की है. दोनों ने बताया कि उन्हें राहुल कुमार ने बलांगीर स्टेशन से गांजा लाने के लिए भेजा था, जिसे गोरखपुर में सौंपा जाना था. इस काम के बदले दोनों को पांच-पांच हजार रुपये दिये जाने थे. छापेमारी रांची रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
