Ranchi News : 24 खराब वाहन इवी में किये गये परिवर्तित
इन वाहनों का उपयोग वार्ड में कूड़ा उठाने के कार्य में किया जायेगा
रांची. कूड़ा उठाव के कार्य में लगाये गये 24 खराब वाहन को रांची नगर निगम ने इवी में कन्वर्ट कर दिया है. अब इन वाहनों का उपयोग वार्ड में कूड़ा उठाने के कार्य में किया जायेगा. गुरुवार को अपर प्रशासक संजय कुमार ने हरमू एमटीएस में ऐसे वाहनों का जायजा लिया. उन्होंने वाहनों को चलाकर भी देखा. इवी में कन्वर्टेड ये वाहन काफी अच्छे से चल रहे थे. इस पर उन्होंने बाकी के बचे 33 खराब वाहनों को भी जल्द से जल्द इवी में कन्वर्ट करने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है