महंगा हवाई सफर पर घिरे केजरीवाल

बिजनस क्लास में प्लेन से की दुबई की यात्रानयी दिल्ली. आम आदमी की बात करनेवाली आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल चंदा जुटाने के लिए कथित तौर पर बिजनस क्लास से हवाई यात्रा करने पर विवादों में घिर गये हैं। केजरीवाल चंदा जुटाने के लिए फ्लाइट से दुबई गये थे. दरअसल केजरीवाल की इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 11:01 PM

बिजनस क्लास में प्लेन से की दुबई की यात्रानयी दिल्ली. आम आदमी की बात करनेवाली आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल चंदा जुटाने के लिए कथित तौर पर बिजनस क्लास से हवाई यात्रा करने पर विवादों में घिर गये हैं। केजरीवाल चंदा जुटाने के लिए फ्लाइट से दुबई गये थे. दरअसल केजरीवाल की इस यात्रा पर विवाद एक तसवीर के बाद शुरू हुआ. इस तसवीर में केजरीवाल प्लेन के बिजनस क्लास में बैठे दिख रहे हैं. उधर, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के बिजनस क्लास से सफर करने का बचाव किया है. आप ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि यह टिकट आयोजकों की ओर से दिया गया था. इसमें पार्टी के फंड का इस्तेमाल नहीं किया गया है, इसलिए इसमें कुछ भी गलत नहीं है. वहीं कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने इसे केजरीवाल की असलियत बताते हुए निशाना साधा है.