एआईआईबी बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए धन उपलब्ध कराएगा : उद्योग जगत
बीजिंग, 24 अक्तूबर :भाषा: भारतीय उद्योग जगत ने हाल मंे स्थापित एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमंेट बैंक :एआईआईबी: मंे भारत की भागीदारी का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे बुनियादी ढांचा विकास के लिए वित्तपोषण की जरुरत को पूरा किया जा सकेगा. उद्योग मंडल फिक्की के महासचिव ए दीदार सिंह ने कहा कि मुख्य बात यह […]
बीजिंग, 24 अक्तूबर :भाषा: भारतीय उद्योग जगत ने हाल मंे स्थापित एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमंेट बैंक :एआईआईबी: मंे भारत की भागीदारी का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे बुनियादी ढांचा विकास के लिए वित्तपोषण की जरुरत को पूरा किया जा सकेगा. उद्योग मंडल फिक्की के महासचिव ए दीदार सिंह ने कहा कि मुख्य बात यह है कि भारत जैसी बडी अर्थव्यवस्था को वित्तपोषण की बेहद जरुरत है. देश को बुनियादी ढांचा विकास के लिए 1,000 अरब डालर से अधिक की जरुरत है. भारत ने 20 अन्य देशांे के साथ इस बैंक का संस्थापक सदस्य बनने के लिए सहमति ज्ञापन :एमओयू: पर दस्तखत किए हैं. सिंह ने पीटीआई.भाषा से कहा, ”यह इस दृष्टि से काफी सकारात्मक घटनाक्रम हैं कि इससे रिण जुटाने के और अवसर खुलेंगे।” उन्हांेेने कहा कि भारत मंे बुनियादी ढांचा विकास के लिए 1,000 अरब डालर से अधिक के वित्तपोषण की जरुरत है. भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के लिए इतने बडे निवेश का प्रबंधन कर पाना संभव नहीं है. सिंह ने कहा, ”हालांकि, एशियाई विकास बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानांे से मदद मिल रही है, लेकिन इससे अधिक की जरुरत है.” सिंह यहां एक अन्य कार्यक्रम मंे भाग लेने आए थे। उन्हांेने कहा कि निजी क्षेत्र इस तरह के वित्तपोषण का लाभ उठाएगा.भाषा अजय अजय मनोहर परिहार अर्थ4110241815 दि
