आइएस ने इसलामी तालीम की तौहीन की : पीयूसी
इसलामाबाद. पाकिस्तान में धर्मगुरुओं के एक समूह ने चरमपंथी समूह इसलामिक स्टेट (आइएस) की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि इसने इसलामी तालीम की तौहीन की है तथा मुसलमान बेकसूर लोगों के कत्ल की हिमायत नहीं कर सकते. पाकिस्तान उलेमा काउंसिल (पीयूसी) द्वारा आइएस की निंदा किये जाने से कुछ दिनों पहले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 17, 2014 11:02 PM
इसलामाबाद. पाकिस्तान में धर्मगुरुओं के एक समूह ने चरमपंथी समूह इसलामिक स्टेट (आइएस) की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि इसने इसलामी तालीम की तौहीन की है तथा मुसलमान बेकसूर लोगों के कत्ल की हिमायत नहीं कर सकते. पाकिस्तान उलेमा काउंसिल (पीयूसी) द्वारा आइएस की निंदा किये जाने से कुछ दिनों पहले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के छह प्रमुख कमांडरों ने आइएस के नेता अबू बक्र अल बगदादी का साथ देने का एलान किया था. बगदादी ने खुद को खलीफा घोषित कर रखा है. पीयूसी ने एक बयान में कहा, ‘इसलाम और मुसलिम आइएस द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या और उनकी संपत्तियों को तबाह किये जाने का समर्थन नहीं कर सकते. हम इसलामी देशों के लोगों और युवकों से अपील करते हैं कि वे इस हिंसक समूह के साथ सहयोग नहीं करें.’
...
ये भी पढ़ें...
January 15, 2026 4:10 PM
January 15, 2026 4:34 PM
January 15, 2026 12:31 PM
January 15, 2026 8:44 AM
January 15, 2026 8:03 AM
January 14, 2026 9:29 PM
January 14, 2026 9:27 PM
January 14, 2026 10:16 PM
January 14, 2026 9:52 PM
January 14, 2026 8:11 PM
