सीमा पर शांति के मुद्दे पर चीन से हुई वार्ता
नयी दिल्ली. भारत और चीन ने शुक्रवार को सीमा व्यवस्था पर दूसरे दिन बातचीत की. इस दौरान दोनों ने पिछले महीने के गतिरोध जैसी घटनाओं को भविष्य में रोकने के उपायों और सीमा पर शांति एवं सौहार्द बरकरार रखने के बारे में चर्चा की. भारत-चीन सीमा मामले पर परामर्श एवं समन्वय कार्य व्यवस्था (डब्ल्यूएमसीसी) के […]
नयी दिल्ली. भारत और चीन ने शुक्रवार को सीमा व्यवस्था पर दूसरे दिन बातचीत की. इस दौरान दोनों ने पिछले महीने के गतिरोध जैसी घटनाओं को भविष्य में रोकने के उपायों और सीमा पर शांति एवं सौहार्द बरकरार रखने के बारे में चर्चा की. भारत-चीन सीमा मामले पर परामर्श एवं समन्वय कार्य व्यवस्था (डब्ल्यूएमसीसी) के ढांचे के तहत दो दिन की बातचीत हुई. भारतीय अधिकारियों के अनुसार बातचीत के दौरान सीमा से लगे इलाकों में शांति एवं सौहार्द कायम रखने से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि यह बैठक पिछले महीने भारत और चीन की सेनाओं के बीच उपजे गतिरोध जैसी घटनाओं को रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए बुलायी गयी थी. अरुणाचल प्रदेश में मैकमोहन रेखा से लगे इलाके में एक सड़क नेटवर्क के निर्माण की भारत की योजना पर चीन की ओर से तीखी प्रतिक्रिया किये जाने की पृष्ठभूमि में दोनों सरकारों के बीच यह पहला संवाद है. चीन सरकार ने उम्मीद जतायी कि भारत ऐसा कोई कदम नहीं उठायेगा जिससे सीमा विवाद का समाधान निकाले जाने से पहले स्थिति और जटिल हो जाये.
