जामा पर बसंत की नजर, सीता देख सकती हैं दूसरा रास्ता

रांची . विधानसभा चुनाव में कई उलटफेर होने की संभावना है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे बेटे व मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन को झामुमो इस बार प्रोजेक्ट कर सकता है. झामुमो को इसके लिए सुरक्षित सीट की तलाश है. बसंत के लिए जामा सीट का नाम चल रहा है. इधर, सीता सोरेन भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

रांची . विधानसभा चुनाव में कई उलटफेर होने की संभावना है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे बेटे व मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन को झामुमो इस बार प्रोजेक्ट कर सकता है. झामुमो को इसके लिए सुरक्षित सीट की तलाश है. बसंत के लिए जामा सीट का नाम चल रहा है. इधर, सीता सोरेन भी झामुमो के काट के लिए अपना दावं चलने की तैयारी में है. सूचना के मुताबिक कांग्रेस नेताओं से संपर्क साधा है. सीता सोरेन कांंग्रेस में आ गयीं, तो गंठबंधन में इस सीट को लेकर भी किचकिच होना है. कांग्रेस सीता सोरेन के लिए यह सीट मांगेगी. जबकि दूसरी तरफ झामुमो की प्रतिष्ठा दावं पर होगी. आने वाले चुनाव में यह हॉट सीट होगी. राजनीति ने करवट बदली, तो सबकी नजर होगी.