प्रधानमंत्री को झारखंड की चिंता, तो हक दिलायें : बंधु

रांची : विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारखंड की चिंता है, तो राज्य में आदिवासियों को हक दिलायें. पांचवीं अनुसूची के तहत झारखंड को उसका अधिकार मिलना चाहिए. ट्राइबल सब-प्लान की राशि राज्य को सही समय पर मिलनी चाहिए. आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार को विशेष […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

रांची : विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारखंड की चिंता है, तो राज्य में आदिवासियों को हक दिलायें. पांचवीं अनुसूची के तहत झारखंड को उसका अधिकार मिलना चाहिए. ट्राइबल सब-प्लान की राशि राज्य को सही समय पर मिलनी चाहिए. आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार को विशेष रुचि दिखानी होगी. श्री तिर्की ने कहा कि राज्य में आदिम जनजातियों की सीधी नियुक्ति नहीं हो रही है. आदिवासियों की नियुक्ति-प्रोन्नति का मामले में भेद-भाव हो रहा है. आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. श्री तिर्की ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड के लोगों का वोट हासिल किया है, तो यहां के लोगों को सम्मान देना होगा. राज्य को लेकर प्रधानमंत्री ने जो घोषणा की थी, उसे पूरा करें. सरकारी और गैर सरकारी उपक्रमों द्वारा कंपनी स्थापित करने के लिए लाखों लोग विस्थापित हुए है. केंद्र सरकार को राज्य के विस्थापितों पर ध्यान देना होगा. केंद्र सरकार के उपक्रमों में विस्थापितों की नियुक्ति का मामला वर्षों से लटक रहा है.

Next Article

Exit mobile version