कर्मियों ने अस्पताल में हंगामा किया

जन सेवक की मौत से गुस्साये कर्मी गुमला. जन सेवक अनिल मिंज की वज्रपात से मौत हो जाने के बाद पोस्टमार्टम नहीं होने से आक्रोशित कर्मचारियों ने जम कर हंगामा किया. कर्मचारियों ने कहा कि उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव से मिल कर मृतक की तत्काल में पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी, लेकिन उपायुक्त ने तत्काल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

जन सेवक की मौत से गुस्साये कर्मी गुमला. जन सेवक अनिल मिंज की वज्रपात से मौत हो जाने के बाद पोस्टमार्टम नहीं होने से आक्रोशित कर्मचारियों ने जम कर हंगामा किया. कर्मचारियों ने कहा कि उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव से मिल कर मृतक की तत्काल में पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी, लेकिन उपायुक्त ने तत्काल पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. यह कर्मचारी विरोधी डीसी है जिनका गुमला में रहना का कोई फायदा नहीं है. कर्मचारी संघ के सचिव भूषण कुमार ने उपायुक्त के कार्यकाल में हुए विकास योजनाओं की सीबीआइ जांच की मांग की है. डीसी कभी भी कर्मचारी हित में काम नहीं करती हैं. डीसी के खिलाफ कर्मचारियों ने 30 अगस्त को धरना देने का निर्णय लिया है. अनिल पालकोट से अपने घर नवागढ़ पहुंचा तभी उसकी वज्रपात में मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version