युवक ने जहर खाया, मौत

रेहला(पलामू). रेहला थाना क्षेत्र के गोदरमा गांव निवासी बबलू पांडेय ने जहर खाकर अपनी जान दे दी़ जानकारी के अनुसार बीती रात हुई पारिवारिक विवाद से खिन्न होकर बुधवार को दिन के 10 बजे बबलू ने सल्फास खा ली़ जानकारी मिलने पर उसके परिजन उसे गढ़वा सदर अस्पताल ले गये़ जहां इलाज के दौरान उसकी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:00 PM

रेहला(पलामू). रेहला थाना क्षेत्र के गोदरमा गांव निवासी बबलू पांडेय ने जहर खाकर अपनी जान दे दी़ जानकारी के अनुसार बीती रात हुई पारिवारिक विवाद से खिन्न होकर बुधवार को दिन के 10 बजे बबलू ने सल्फास खा ली़ जानकारी मिलने पर उसके परिजन उसे गढ़वा सदर अस्पताल ले गये़ जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया़राजीव की सादगी प्रेरणादायक : अमृत शुक्लाजयंती पर कांग्रेसियों ने किया राजीव को यादफोटो: कैप्सन- जयंती समारोह में बोलते अमृत शुक्ला व अन्यरेहला(पलामू).कांगे्रस के रेहला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनायी गयी़ जयंती समारोह की अध्यक्षता वरीय कांगे्रसी नेता अमृत शुक्ला व संचालन प्रो नंदलाल शुक्ला ने किया़ मौके पर अमृत शुक्ला ने कहा कि स्व राजीव गांधी दूरगामी सोच के व्यक्ति थे़ उनकी सादगी भरी जीवन लोगांे के लिए प्रेरणादायक है़ श्री शुक्ला ने स्व गाँधी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला़ समारोह में जहांगीर अंसारी, रामनाथ कश्यप, गोरख अंसारी, रासबिहारी शुक्ला, देवनारायण दुबे, पंकज पांडेय, इरशाद अहमद, महाबीर राम, आफताफ आलम, शशिभुषण शुक्ला, सहबाज खान, राजेश शुक्ला सहित कई कांगे्रसी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version