धामरा पोर्ट की क्षमता बढ़ायेगा अदाणी समूह

भुवनेश्वर. गुजरात स्थित अदाणी समूह ने कहा है कि वह ओडि़शा के भद्रक जिले में धामरा पोर्ट की क्षमता बढ़ा कर सालाना 10 करोड़ टन करने की तैयारी में है. अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने यहां ओडि़शा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और मुख्य सचिव जीसी पाती से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 4:00 PM

भुवनेश्वर. गुजरात स्थित अदाणी समूह ने कहा है कि वह ओडि़शा के भद्रक जिले में धामरा पोर्ट की क्षमता बढ़ा कर सालाना 10 करोड़ टन करने की तैयारी में है. अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने यहां ओडि़शा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और मुख्य सचिव जीसी पाती से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘हम धामरा बंदरगाह के विस्तार पर काम शुरु करने जा रहे हैं.’ ‘इस उद्देश्य के लिए ऑर्डर दिये जा चुके हैं. हमारा लक्ष्य धामरा बंदरगाह को मूंदड़ा बंदरगाह के स्तर का बनाना है.’ एलएंडटी और टाटा को करीब 5,500 करोड़ रपये का भुगतान कर धामरा पोर्ट का अधिग्रहण करने वाली कंपनी ने बंदरगाह की क्षमता मौजूदा 2.5 करोड़ टन से बढ़ा कर 10 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है. धामरा पोर्ट कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार मोहापात्रा ने कहा, ‘ डीपीसीएल ने विस्तार परियोजना के लिए 700 एकड़ भूमि मांगी है जिसे राज्य सरकार द्वारा मंजूर कर दिया गया है. हम जल्द ही क्षमता विस्तार पर काम शुरू करेंगे.’

Next Article

Exit mobile version