रिम्स ब्लड बैंक में एकत्र हुआ 723 यूनिट खून

रांची: रिम्स के ब्लड बैंक में लोगों की जागरूकता से रक्त का स्टाक बढ़ रहा है. कैंप का आयोजन और रक्तदाताओं के आगे आने से ब्लड बैंक ने सोमवार को इस वर्ष का सर्वाधिक 723 यूनिट रक्त संग्रह किया है. इससे पूर्व 23 जनवरी को ब्लड बैंक में सर्वाधिक 650 यूनिट रक्त संग्रह किया गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 6:34 AM

रांची: रिम्स के ब्लड बैंक में लोगों की जागरूकता से रक्त का स्टाक बढ़ रहा है. कैंप का आयोजन और रक्तदाताओं के आगे आने से ब्लड बैंक ने सोमवार को इस वर्ष का सर्वाधिक 723 यूनिट रक्त संग्रह किया है.

इससे पूर्व 23 जनवरी को ब्लड बैंक में सर्वाधिक 650 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था. सोमवार को पॉजिटिव ब्लड यूनिट की संख्या 691 एवं 32 यूनिट निगेटिव रक्त संग्रह किया गया.

आठ कैंप से बढ़ा स्टॉक : रिम्स के ब्लड बैंक में स्टॉक बढ़ाने के लिए राजधानी के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगा कर रक्त संग्रह किया गया. इसमें स्वयंसेवी संस्था एवं अन्य संगठनों का सहयोग मिला.

Next Article

Exit mobile version