बालू का इसी मिला है, तो सार्वजनिक हो: एसोसिएशन

20 अगस्त से राजभवन के समक्ष धरनारांची : 13 अगस्त से हड़ताल पर चल रहे बालू ट्रक एसोसिएशन की बैठक बुंडू और पतरातू में हुई. बैठक की जानकारी देते हुए सचिव मोइज अख्तर ने कहा कि जनता को यदि बालू नहीं मिल रहा है, तो इसके लिए जिला प्रशासन और सरकार दोषी है. मंुबई की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 10:00 PM

20 अगस्त से राजभवन के समक्ष धरनारांची : 13 अगस्त से हड़ताल पर चल रहे बालू ट्रक एसोसिएशन की बैठक बुंडू और पतरातू में हुई. बैठक की जानकारी देते हुए सचिव मोइज अख्तर ने कहा कि जनता को यदि बालू नहीं मिल रहा है, तो इसके लिए जिला प्रशासन और सरकार दोषी है. मंुबई की कंपनियों को यदि पर्यावरण स्वीकृति (इसी) दी गयी है, तो इसे सार्वजनिक किया जाये. उन्होंने कहा कि डीएमओ रांची साजिश के तहत कार्यालय से गायब हैं. दूसरी ओर कंपनी के लोग जबरन चालान दे रहे हैं. यही वजह है कि सारे बालू ट्रक संचालक हड़ताल पर हैं. कहा गया कि 19 अगस्त को चेंबर के साथ बैठक होगी, जिसमें अगली रणनीति पर चर्चा होगी. 20 अगस्त से राजभवन के समक्ष धरना देने की बात कही गयी है. बैठक में उदय शंकर ओझा, दिलीप साहू, रामायण सोनी, रोशन महतो,गुलफाम अंसारी, रूपेश महतो, भरत मुंडा व अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version