लाइट मूड में पढ़ाई करें

खुशबू अग्रवाल मैंने मारवाड़ी कॉलेज से सत्र 10-12 में एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) किया है. इस विषय में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुझे गोल्ड मेडल दिया गया. अभी मैं एम.फिल की तैयारी में लगी हूं. शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है. भविष्य में प्रोफेसर बनना चाहती हूं. मेरा मानना है कि यदि आप परिश्रम करेंगे, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

खुशबू अग्रवाल मैंने मारवाड़ी कॉलेज से सत्र 10-12 में एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) किया है. इस विषय में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुझे गोल्ड मेडल दिया गया. अभी मैं एम.फिल की तैयारी में लगी हूं. शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है. भविष्य में प्रोफेसर बनना चाहती हूं. मेरा मानना है कि यदि आप परिश्रम करेंगे, तो सफलता निश्चित मिलेगी. किताब पढ़ने से या फिर प्रश्नों को रटने से कुछ नहीं होता. जरूरी है उसे समझना. कॉन्सेप्ट को क्लीयर करना. मैंने पढ़ाई को हमेशा गंभीरता से लिया है. स्कूल की पढ़ाई हो या ट्यूशन की. खुद से नोट्स बना कर पढ़ाई की. पढ़ाई को हल्के में नहीं लिया. विद्यार्थियों से कहना चाहती हूं कि वह हार्ड वर्क करें. सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई करें. सेल्फ स्टडी पर जोर दें और हमेशा अपने कॉन्सेप्ट को क्लीयर रखें. शिक्षकों के साथ अभिभावकों और दोस्तों से भी सहयोग लें. परीक्षा के समय कभी भी तनाव ग्रस्त न रहें. परीक्षा का हौवा न बनाएं. लाइट मूड में पढ़ाई करें और मनोरंजन के साधनों का भी उपयोग करें.

Next Article

Exit mobile version