विवि में जिम का उदघाटन आज

रांची : रांची विवि में नये जिम का 19 अगस्त को उदघाटन किया जायेगा. बेसिक साइंस भवन परिसर में यूजीसी द्वारा प्राप्त राशि से इस जिम का निर्माण कराया गया है. इसका उदघाटन कुलपति डॉ एलएन भगत करेंगे. इसके उपयोग के लिए शुल्क निर्धारित किये गये हैं. इसके तहत विद्यार्थियों के लिए एक सौ रुपये, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

रांची : रांची विवि में नये जिम का 19 अगस्त को उदघाटन किया जायेगा. बेसिक साइंस भवन परिसर में यूजीसी द्वारा प्राप्त राशि से इस जिम का निर्माण कराया गया है. इसका उदघाटन कुलपति डॉ एलएन भगत करेंगे. इसके उपयोग के लिए शुल्क निर्धारित किये गये हैं. इसके तहत विद्यार्थियों के लिए एक सौ रुपये, जबकि शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए 200 रुपये प्रतिमाह शुल्क लिये जायेंगे. विद्यार्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके लिए भी शुल्क निर्धारित किये गये हैं. विद्यार्थियों के लिए सालाना पांच सौ रुपये और शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए सालाना एक हजार रुपये शुल्क लगेंगे. वर्तमान में सिर्फ पुरुषों के लिए ही व्यायाम की व्यवस्था की गयी है. सुबह साढ़े छह बजे से दिन के साढ़े 10 बजे तक जिम खुला रहेगा. विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने पर इसे दोपहर व शाम में खोला जायेगा. प्रथम चरण में 13 लाख रुपये के उपकरण लगाये गये हैं. व्यायाम स्थल के चारों को आइना भी लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version