रांची : जेएमएम के खिलाफ जदयू ही विकल्प बनेगा : सालखन मुर्मू

रांची : जनता दल यूनाइटेड की बैठक मंगलवार को डिबडीह स्थित कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया. पार्टी हार से निराश नहीं है.पार्टी संगठन को मजबूत करने के अलावा राज्य में बिहार के मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 12, 2020 6:02 AM
रांची : जनता दल यूनाइटेड की बैठक मंगलवार को डिबडीह स्थित कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया. पार्टी हार से निराश नहीं है.पार्टी संगठन को मजबूत करने के अलावा राज्य में बिहार के मुख्यमंत्री की तरह ईमानदार विकल्प देगी. जेएमएम आदिवासियों को ठग कर चुनाव जीतने में सफल हुई है.
जेएमएम अगर आदिवासियसों की सच्ची हितेषी है, तो आदिवासी धर्म कोर्ड को लागू करे, राज्य में शराबबंदी लागू करे, आेबीसी को 27 प्रतिशत का आरक्षण दे, संताली भाषा को राज्य का प्रथम राज्यभाषा का दर्जा दे. राज्य स्थापना के 19 वर्ष बाद भी राज्य का विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जेएएम के खिलाफ जदयू ही राज्य में विकल्प बनेगी. सह प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में 47 सीटों पर लड़ी थी.
चुनाव प्रचार के दौरान ही लोगों ने कहा कि था कि उनके पास दो विकल्प है भाजपा हटाओ या भाजपा जिताओ. इसमें जदयू पिछड़ गयी. हमारा संगठन कमजोर था इसलिए चुनाव हारे. बैठक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह, श्रवण कुमार, त्रिवेणी वर्मा, संजय सहाय, आशा शर्मा, सुमित्रा मुर्मू, निशा भगत, विपिन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version