रांची : मारपीट के बाद जला दी थी बाइक, नदी किनारे से मिली

रांची : हरमू विद्या नगर, छोटका पुल के पास रविवार की रात दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें अभिजीत कच्छप, फिरोज व वाजिद नामक तीन युवक जख्मी हो गये थे़ सुखदेवनगर पुलिस ने सदर अस्पताल में उनका इलाज कराया है़ जानकारी के मुताबिक मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के युवकों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2020 8:50 AM
रांची : हरमू विद्या नगर, छोटका पुल के पास रविवार की रात दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें अभिजीत कच्छप, फिरोज व वाजिद नामक तीन युवक जख्मी हो गये थे़ सुखदेवनगर पुलिस ने सदर अस्पताल में उनका इलाज कराया है़
जानकारी के मुताबिक मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के युवकों ने अभिजीत की बाइक भी जला दी थी. जिसे सोमवार की सुबह लोगों ने हरमू नदी के किनारे देखा तो पुलिस को सूचना दी़ इसके बाद पुलिस ने नदी के किनारे पहुंच कर बाइक को बरामद किया. इधर मारपीट व बाइक जलाने के संबंध में वाजिद ने सुखदेवनगर थाना में दस अज्ञात युवकों के अलावा पवन यादव व उसके भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ वाजिद ने प्राथमिकी में लिखा है कि अभिजीत ने विद्या नगर के पास किराये पर नया घर लिया है़ वह और फिरोज उसका सामान वहां शिफ्ट करा रहे थे़
उसी दौरान नशे में धुत दूसरे गुट के युवक वाजिद से टकरा गये थे. उसने केवल इतना ही कहा था कि देख कर चलो़ उसी बात पर विवाद हुआ था आैर दूसरे गुट के युवकों ने अभिजीत कच्छप, उसके दोस्त फिरोज व वाजिद के साथ मारपीट की थी़ इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. घटना के दौरान वे लोग अपनी दो बाइक छोड़ कर भाग गये थे़ जानकारी मिलने पर अरगोड़ा व सुखदेवनगर थाना की पुलिस पहुंची थी़ आरोपियों की बाइक सुखदेवनगर पुलिस ने जब्त कर ली थी.

Next Article

Exit mobile version