बच्ची को बेचने के मामले की जांच का दिया आदेश

रांची : गढ़वा में पांच साल की बच्ची को 50 हजार रुपये में बेचने के मामले को भी झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (झालसा) के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एचसी मिश्र ने गंभीरता से लिया. उनके निर्देश पर सदस्य सचिव ने डीएलएसए गढ़वा को तत्काल मामले की जांच करने को कहा. यह देखने को कहा गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2020 7:44 AM

रांची : गढ़वा में पांच साल की बच्ची को 50 हजार रुपये में बेचने के मामले को भी झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (झालसा) के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एचसी मिश्र ने गंभीरता से लिया. उनके निर्देश पर सदस्य सचिव ने डीएलएसए गढ़वा को तत्काल मामले की जांच करने को कहा. यह देखने को कहा गया कि परिवार के बच्चे स्पांसरशिप योजना का लाभ लेने के लिए हकदार है या नहीं. यदि हकदार पाये जाते हैं, तो उन्हें तुरंत योजना का लाभ दिलाया जाये.

महिला को स्किल डेवलपमेंट योजना सहित सामाजिक सुरक्षा, पेंशन योजना सहित अन्य सरकारी योजनाअों का लाभ दिलाने के लिए समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 17 जनवरी के अंक में इस खबर को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

Next Article

Exit mobile version