CM हेमंत का आदेश- बलात्कार व पोक्‍सो एक्ट के लंबित मामलों का जल्‍द निपटारे के लिए बनेंगे 22 फास्ट ट्रैक कोर्ट

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़े फैसले के तहत बलात्कार और पोक्‍सो एक्ट के लंबित मामलों पर त्वरित सुनवाई और जल्द से जल्द निष्पादन के लिए राज्य में 22 फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय की प्रशासनिक स्थापना का आदेश दिया है. साथ ही, इसके संचालन के लिए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के 22 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 6, 2020 6:31 PM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़े फैसले के तहत बलात्कार और पोक्‍सो एक्ट के लंबित मामलों पर त्वरित सुनवाई और जल्द से जल्द निष्पादन के लिए राज्य में 22 फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय की प्रशासनिक स्थापना का आदेश दिया है. साथ ही, इसके संचालन के लिए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के 22 पद और उसके संचालन के लिए प्रत्येक न्यायालय में वर्ग 3 और वर्ग 4 के 7-7 पद अर्थात कुल 154 अराजपत्रित पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी है.

29 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक में निर्णय

यह ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री पद का शपथ लेते ही 29 दिसंबर 2019 को हुई पहली कैबिनेट की बैठक में महिलाओं तथा अवयस्कों के विरुद्ध हो रहे यौन उत्पीड़न एवं अन्य अपराधों के बारे में प्रत्येक जिला में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करते हुए न्यायिक पदाधिकारियों के आवश्यक पदों के सृजन करने का निर्णय लिया गया था.

मुख्‍यमंत्री ने मंत्रालय परिसर का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय परिसर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने झारखंड मंत्रालय के नये सभा कक्ष होकर नीचे कैंटीन सहित गाड़ी पार्किंग एवं गार्डन आदि का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने इनके रख-रखाव एवं सुदृढ़ीकरण के लिए भवन सचिव सुनील कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

Next Article

Exit mobile version