लालू प्रसाद अस्पताल में लगा रहे सियासी दरबार, जांच करने पहुंचे जेल आइजी

रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से बिना अनुमति के मिलने का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को जेल आइजी शशि रंजन, जेल अधीक्षक अशोक चौधरी और रांची के सिटी एसपी सौरभ, सदर डीएसपी दीपक पांडेय व बरियातू थाना प्रभारी संजीव कुमार ने रिम्स के पेइंग वार्ड का निरीक्षण किया़ खास […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 6, 2020 7:05 AM
रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से बिना अनुमति के मिलने का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को जेल आइजी शशि रंजन, जेल अधीक्षक अशोक चौधरी और रांची के सिटी एसपी सौरभ, सदर डीएसपी दीपक पांडेय व बरियातू थाना प्रभारी संजीव कुमार ने रिम्स के पेइंग वार्ड का निरीक्षण किया़ खास कर लालू प्रसाद द्वारा पेईंग वार्ड में जनता दरबार लगाये जाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है़
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच जेल अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी व सदर डीएसपी दीपक पांडेय करेंगे उसके बाद कार्रवाई होगी़ उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दल के नेता हों या आम व्यक्ति, हर किसी को लालू प्रसाद से मिलने के लिए पहले अनुमति लेनी होगी़ जेल आइजी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद लालू प्रसाद की सुरक्षा घटाने या बढ़ाने पर चर्चा होगी़ उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार लालू प्रसाद से मिलने की समय सीमा तय की गयी है़.
उसी आधार पर तीन लोग उनसे सिर्फ शनिवार को मिल सकते है़ं इसके अलावा जेल प्रशासन की ओर से बिना अनुमति के किसी को नहीं मिलने दिया जायेगा़ सुरक्षा को लेकर भी कई निर्देश दिये गये है़ं सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी निर्देश दिया गया है कि जेल मैनुअल का सख्ती से पालन करे़ं
गौरतलब है कि जेल नियमों से परे सियासी दरबार सजा रहे लालू प्रसाद के बारे में लगातार खबरें आ रही थी़ं जेल नियमों के मुताबिक लालू प्रसाद से अधिकतम तीन लोग ही एक सप्ताह में मुलाकात कर सकते है़ं जबकि हाल के दिनों में 10-12 लोगों के मिलने की जानकारी सामने आयी थी़ इसके बाद जेल प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है़

Next Article

Exit mobile version