पांचवें चरण का मतदान कल, 16 सीटों पर भाग्य आजमा रहे 237 प्रत्याशी, 29 महिला उम्मीदवार

रांची : झारखंड विधानसभा के आम चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान कराया जायेगा. इस चरण में 6 जिलों की 16 सीटों पर कुल 237 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 208 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी हैं. जरमुंडी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी हैं, तो पोड़ैयाहाट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 19, 2019 12:05 PM

रांची : झारखंड विधानसभा के आम चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान कराया जायेगा. इस चरण में 6 जिलों की 16 सीटों पर कुल 237 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 208 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी हैं. जरमुंडी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी हैं, तो पोड़ैयाहाट सीट पर सबसे कम 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

इसके अलावा राजमहल से 23, बोरियो से 12, बरहेट से 12, लिट्टीपाड़ा से 11, पाकुड़ से 11, महेशपुर से 12, शिकारीपाड़ा से 13, नाला से 16, जामताड़ा से 13, दुमका से 13, जामा से 15, सारठ से 21, गोड्डा से 14 और महगामा से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

पांचवें और अंतिम चरण में राजमहल, बोरियो, लिट्टीपाड़ा, सारठ और पाकुड़ से 1-1, शिकारीपाड़ा, नाला, जामा, गोड्डा और जामताड़ा से 2-2, बरहेट एवं दुमका से 3-3, जरमुंडी और महगामा से 4-4 महिला प्रत्याशी हैं. महेशपुर और पोड़ैयाहाट से एक भी महिला चुनाव नहीं लड़ रही. इस तरह कुल 29 महिला प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला इस चरण के चुनाव में होना है.

जेवीएम, तृणमूल ने सबसे ज्यादा 3-3 महिला उम्मीदवार दिये

पांचवें और अंतिम चरण में झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) और तृणमूल कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 3-3 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने 15 पुरुष व 1 महिला, बीएसपी ने 12 पुरुष, सीपीआइ ने 5 पुरुष, इंडियन नेशनल कांग्रेस ने 3 पुरुष व 1 महिला, एनसीपी ने 1 पुरुष व 2 महिला, आजसू पार्टी ने 10 पुरुष व 2 महिला, जेवीएम ने 13 पुरुष व 3 महिला, झामुमो ने 10 पुरुष व 1 महिला, राजद ने 1 पुरुष, तृणमूल कांग्रेस ने 5 पुरुष व 3 महिला और सीपाएम ने 2 पुरुष उम्मीदवारों को उतारा है.

इस तरह मान्यता राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के 87 पुरुष और 13 महिला समेत 90 महिला चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों ( रजिस्टर्ड राष्ट्रीय व स्टेट पॉलिटिकल पार्टी के अलावा) के 63 पुरुष और 8 महिलाएं समेत 71 तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में 68 पुरुष और 8 महिला समेत 76 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

Next Article

Exit mobile version