रांची : लालू का बढ़ा बीपी, शुगर हुआ असंतुलित, बढ़ायी गयी दवा

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद का ब्लड प्रेशर (बीपी) व शुगर इन दिनों असंतुलित हो गया है. ब्लड प्रेशर व शुगर लेवल में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. जांच में बीपी बढ़ा आ रहा है. इस कारण दवा बढ़ा दी गयी है. वहीं शुगर की जांच […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2019 6:40 AM

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद का ब्लड प्रेशर (बीपी) व शुगर इन दिनों असंतुलित हो गया है. ब्लड प्रेशर व शुगर लेवल में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. जांच में बीपी बढ़ा आ रहा है.

इस कारण दवा बढ़ा दी गयी है. वहीं शुगर की जांच कर इंसुलिन की मात्रा घटायी व बढ़ायी जा रही है. वर्तमान में लालू प्रसाद को कभी 80, तो कभी 86 यूनिट इंसुलिन दिया जा रहा है. यह समस्या ठंड बढ़ने के बाद हुई है. बीपी व शुगर में उतार-चढ़ाव होने के कारण डॉक्टर विशेष नजर रख रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद हृदय रोग से पीड़ित हैं. मुंबई में हार्ट की बाइपास सर्जरी हुई है.

इसलिए उन पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. समय-समय पर उनकी इसीजी जांच की जा रही है. विशेषज्ञ बताते हैं कि ठंड के मौसम में शुगर, बीपी व हार्ट के मरीजों पर विशेष ध्यान रखा जाता है, क्योंकि इस मौसम में यह समस्या आम हो जाती है. गौरतलब है कि रिम्स द्वारा आधिकारिक रूप से लालू प्रसाद का मेडिकल बुलिटेन जारी नहीं किया जा रहा है. पहले उनका इलाज कर रहे डॉ डीके झा द्वारा प्रत्येक शनिवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाता था.

Next Article

Exit mobile version