आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, दिल्ली का विकास मॉडल झारखंड में होगा लागू

जनप्रतिनिधियों के हाथों छला गया है हटिया विधानसभा क्षेत्र : आलोक रातू : आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में बुधवार को हाजी चौक सिमलिया स्थित मैदान में हटिया विधानसभा स्तरीय एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथिप्रदेश अध्यक्ष जयशंकर चौधरी ने कहा कि झारखंड में 19 सालों में से 15 साल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 7:54 AM
जनप्रतिनिधियों के हाथों छला गया है हटिया विधानसभा क्षेत्र : आलोक
रातू : आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में बुधवार को हाजी चौक सिमलिया स्थित मैदान में हटिया विधानसभा स्तरीय एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथिप्रदेश अध्यक्ष जयशंकर चौधरी ने कहा कि झारखंड में 19 सालों में से 15 साल से अधिक वक्त तक भाजपा की सरकार ही. लेकिन सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई के बुनियादी सवाल आज भी अपनी जगह खड़े हैं.
राज्य की मौजूदा सरकार ने भी विकास के नाम पर सिर्फ हवा में हाथी उड़ाये हैं. दिल्ली में साढ़े चार साल में आप पार्टी की सरकार ने विकास का जो मॉडल स्थापित किया है, उसे झारखंड में स्थापित करने का अभियान चल रहा है.
आगामी चुनाव मे पार्टी ईमानदार वैकल्पिक राजनीति का चेहरा बनेगी. कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के पहले गांव-गांव जाकर सरकार की विफलताओं के बारे में बताना होगा. पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष आलोक शरण प्रसाद ने कहा कि हटिया क्षेत्र की जनता आज तक अपने ही प्रतिनिधियों के हाथों छली गयी है.
सम्मेलन को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम कुमार, वसीम अकरम, लक्ष्मण सिंह, यासमीन लाल, कुणाल मिश्रा, राजन कुमार सिंह, राजेश कुमार, अनिल चौधरी, उषा रानी, डाॅ अविनाश नारायण, अनिल चौधरी, एजाज अंसारी, जाबिर हुसैन ने संबोधित किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज सहजाद, विधानचंद्र राय, कुमार राकेश, आशा रानी मुर्मू, अंजन वर्मा, कृष्णा किशोर, अरुण कुमार पाठक, अमन साव, अशोक महतो आदि उपस्थित थे.