करंट से बालक की मौत

बेड़ो : नेहालू बरटोली गांव निवासी बुधवा मुंडा की शनिवार दोपहर करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. बुधवा मुंडा (10 वर्ष, पिता मोरहा मुंडा) अपनी मां के साथ दोलैंचा बाजार साइकिल से सब्जी पहुंचाने गया था. लौटने के दौरान रास्ते में उसकी साइकिल पर ऊपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 20, 2019 7:48 AM

बेड़ो : नेहालू बरटोली गांव निवासी बुधवा मुंडा की शनिवार दोपहर करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. बुधवा मुंडा (10 वर्ष, पिता मोरहा मुंडा) अपनी मां के साथ दोलैंचा बाजार साइकिल से सब्जी पहुंचाने गया था. लौटने के दौरान रास्ते में उसकी साइकिल पर ऊपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया.

जिससे उसका दोनों पैर बुरी तरह झुलस गया. आसपास के लोग उसे बचा पाते, इससे पहले ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रमुख महतो भगत, मुखिया बसंती कुमारी, संतोष लकड़ा मौके पर पहुंचे. आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. पुलिस शव को रविवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजेगी.
वाहन ने महिला को कुचला
ओरमांझी. रांची-रामगढ़ उच्च पथ पर पालू गांव के समीप शनिवार की शाम करीब सात बजे वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. महिला विक्षिप्त बतायी जा रही है. मौके पर पहुंची ओरमांझी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार उक्त महिला को कुछ दिनों से विक्षिप्त हालत में सड़क किनारे घूमते देखा जा रहा था.
वज्रपात से महिला की मौत
चान्हो. थाना क्षेत्र के चटवल गांव निवासी सबीला खातून (45) की शनिवार को घर के निकट ही वज्रपात से मौत हो गयी. घटना दोपहर करीब एक बजे की है.
बताया जा रहा है कि सबीला खातून (पति अमान अंसारी) बारिश शुरू होने पर घर के पीछे पेड़ में बंधी गाय को खोलने गयी थी. इसी क्रम में वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गयी. उसे इलाज के लिए मांडर रेफरल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार मृतका के सात बच्चे हैं.

Next Article

Exit mobile version