रांची :बैग से सामान उड़ाने वाला गिरोह पकड़ाया

रांची : कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को रातू रोड के किशोरी यादव चौक से बैग से सामान उड़ाने व पॉकेटमारी करनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है़ अपराधियों में बोकारो के चंदनक्यारी के अमलाबाद, मोहाल बस्ती निवासी मेहनत साही, आलम साही, इस्लाम साही शामिल है़ं मालूम हो कि पांच अक्तूबर को पंडरा के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2019 1:15 AM
रांची : कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को रातू रोड के किशोरी यादव चौक से बैग से सामान उड़ाने व पॉकेटमारी करनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है़
अपराधियों में बोकारो के चंदनक्यारी के अमलाबाद, मोहाल बस्ती निवासी मेहनत साही, आलम साही, इस्लाम साही शामिल है़ं मालूम हो कि पांच अक्तूबर को पंडरा के काजू बागान के समीप रहनेवाले कौशल कुमार के ट्रॉली बैग से गहने व रुपये चोरी होने के बाद बुधवार को पुलिस ने गिरोह के सरगना मो जहांगीर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद सादे लिबास में पुलिस किशोरी यादव चौक पर नजर रखे हुई थी़ उसी क्रम में अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है़
दुर्गापूजा व दिवाली के समय गिरोह रहता है सक्रिय : गिरफ्तारी के बाद मेहनत, आलम व इस्लाम ने पुलिस को बताया कि वे लोग आठ वर्षों से दुर्गापूजा, दिवाली सहित अन्य त्योहारों के समय रांची आते हैं अौर ऑटो चालकों से मिल कर बैग का ताला तोड़ या काट कर उसमें रखे कीमती सामान, कपड़े व नकदी उड़ा लेते हैं और काम हाेने के साथ ही गिरोह के सदस्य आॅटो से उतर जाते है़ं
उन्होंने यह भी बताया कि इतने वर्षों से रांची में चोरी व पॉकेटमारी कर रहे हैं, कभी नहीं पकड़े गये़ वे लोग रांची में पहली बार पकड़े गये है़ं एक बार वे सभी धनबाद में पकड़े गये थे़ इधर, पुलिस ने किशोरी यादव चौक पर ऑटो एजेंट व चालकों को कहा था कि इस प्रकार के गिरोह के संबंध में जानकारी दे़ं
अन्यथा यहां से बैग से सामान गायब होने की सूचना मिली तो ऑटाे चालकों पर कार्रवाई होगी़ ऑटो चालकों को गिरोह के सदस्यों की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गयी़ चूंकि कोतवाली पुलिस भी वहां रेकी कर रही थी, इसलिए सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों काे दबोच लिया.

Next Article

Exit mobile version