रांची : संवेदक को छठ घाट बड़ा करने का निर्देश

रांची : नगर निगम द्वारा बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है. लेकिन ठेकेदार के मनमानी के कारण जहां पूरे तालाब में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. वहीं, तालाब के घाट भी साफ-सुथरा नहीं है. कहीं-कहीं तो छठ घाटों को ठेकेदार द्वारा छोटा कर दिया गया है. घाट छोटा करने की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2019 1:10 AM
रांची : नगर निगम द्वारा बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है. लेकिन ठेकेदार के मनमानी के कारण जहां पूरे तालाब में गंदगी का ढेर लगा हुआ है.
वहीं, तालाब के घाट भी साफ-सुथरा नहीं है. कहीं-कहीं तो छठ घाटों को ठेकेदार द्वारा छोटा कर दिया गया है. घाट छोटा करने की शिकायत सुनकर रविवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बड़ा तालाब का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिया कि बहुत जल्द छठ होने वाला है. इसमें हजारों की संख्या में आकर लोग अर्घ्य देते हैं. इसलिए छठ घाटों की सफाई जल्द से जल्द की जाये. डिप्टी मेयर ने इस दौरान औघड़ बाबा आश्रम की ओर घाट को बड़ा करने का आदेश दिया. मौके पर केके गुप्ता, विनोद महतो, सन्नी वर्मा, बाबू भुईयां, पूजा सिंह, विजय भुइयां, श्रवण मुरारका, छोटू महतो, दिवाकर सिंह, विपिन वर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version