रांची : लघु खनिजों की लगान दर में 25% तक की वृद्धि

रांची : खान एवं भूतत्व विभाग ने लघु खनिजों की नियत लगान दर में 25 फीसदी तक की वृद्धि की है. इससे संबंधित अधिसूचना विभाग की संयुक्त सचिव कुमुद सहाय के हस्ताक्षर से जारी की गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, लघु खनिजों (अनुसूची-एक, दो और तीन) की नियत लगान दर में 25 फीसदी तक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 19, 2019 9:10 AM
रांची : खान एवं भूतत्व विभाग ने लघु खनिजों की नियत लगान दर में 25 फीसदी तक की वृद्धि की है. इससे संबंधित अधिसूचना विभाग की संयुक्त सचिव कुमुद सहाय के हस्ताक्षर से जारी की गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, लघु खनिजों (अनुसूची-एक, दो और तीन) की नियत लगान दर में 25 फीसदी तक की वृद्धि की गयी है.
नयी दर का ब्योरा
खनिज पुरानी दर नयी दर
बोल्डर, ग्रावेल 105 132
बालू 40 50
मोरम 30 38
क्वार्जाइट 75 94
ईंट बनाने की मिट्टी 30 38
मार्बल 515 644
रेह मिट्टी 25 से 32
डोलोमाइट 75 94 (प्रति टन)

Next Article

Exit mobile version