झारखंड पार्टी सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

रांची : झारखंड पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 15 अगस्त से पूर्व पार्टी की संसदीय बोर्ड सभी विधानसभा प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी. यह घोषणा किरण आइंद की अध्यक्षता में शनिवार को डिबडीह के कार्निवाल सभागार में हुई पार्टी की बैठक में की गयी. यह निर्णय भी हुआ कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 21, 2019 8:36 AM
रांची : झारखंड पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 15 अगस्त से पूर्व पार्टी की संसदीय बोर्ड सभी विधानसभा प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी. यह घोषणा किरण आइंद की अध्यक्षता में शनिवार को डिबडीह के कार्निवाल सभागार में हुई पार्टी की बैठक में की गयी. यह निर्णय भी हुआ कि पार्टी झारखंड आंदोलनकारियों को चिह्नित कर उन्हें सम्मान पत्र देगी. इसके लिए सभी जिलों में समारोह आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए प्रधान महासचिव अशोक भगत के संयोजन में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसमें शैलेंद्र कुमार मैती, उमेश कुमार पांडेय, विजय गुड़िया, फ्रैंकलिन धान व एस कंडुलना को शामिल किया गया है़
पार्टी ने कहा है कि राज्य में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, पर शासन-प्रशासन इस स्थिति से निपटने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. ऐसे कई मुद्दों को लेकर खूंटी में 29 जुलाई को सांकेतिक धरना दिया जायेगा़ जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा का संकल्प भी दुहराया गया. बैठक में रिजवान अहमद, अमरेन समद, सुगढ़ सामुएल डोडराय, सिरिल हंस, सुफल उरांव, वीरेंद्र तिवारी, गजाधर ओहदार, मसीह दास गुड़िया, फूलचंद्र हेमरोम व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version