रांची : नेट की तैयारी को लेकर मिले टिप्स

एनसी दास, अर्चना कुमारी व रीता कुमारी की पुस्तक का लोकार्पण रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि अंतर्गत गणित विभाग में शनिवार को नेट की तैयारी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कुलपति डॉ एसएन मुंडा ने की. मौके पर आइएसएम धनबाद के प्रो एस सिन्हा और मानव संसाधन विकास केंद्र रांची […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 14, 2019 9:51 AM
एनसी दास, अर्चना कुमारी व रीता कुमारी की पुस्तक का लोकार्पण
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि अंतर्गत गणित विभाग में शनिवार को नेट की तैयारी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कुलपति डॉ एसएन मुंडा ने की. मौके पर आइएसएम धनबाद के प्रो एस सिन्हा और मानव संसाधन विकास केंद्र रांची विवि के निदेशक डॉ अशोक कुमार चौधरी ने विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित कई टिप्स दिये.
कार्यक्रम में डॉ एनसी दास द्वारा विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) से संबंधित लिखित पुस्तक व मारवाड़ी कॉलेज की शिक्षिका अर्चना कुमारी व रीता कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से लिखित पुस्तक का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर डॉ एके महतो, डॉ एनसी दास, डॉ केसी प्रसाद, डॉ आरए तिवारी, डॉ आशीष झा, डॉ अनिता कुमारी सहित एमएससी के विद्यार्थी व झारखंड मैथेमेटिकल सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version