रांची़ : पांच साल से जमे कर्मचारी बदले जायेंगे

रांची़ : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख ने विभिन्न अंचलों व प्रमंडलों में पांच साल से जमे लिपिक व लेखा लिपिकों के तबादले का निर्देश दिया है. उन्होंने विभाग के सारे अधीक्षण अभियंताअों (यांत्रिक सहित) को इस संबंध में निर्देश दिया है. उन्हें लिखा गया है कि कई प्रमंडलों व अंचलों में लिपिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 14, 2019 9:46 AM

रांची़ : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख ने विभिन्न अंचलों व प्रमंडलों में पांच साल से जमे लिपिक व लेखा लिपिकों के तबादले का निर्देश दिया है. उन्होंने विभाग के सारे अधीक्षण अभियंताअों (यांत्रिक सहित) को इस संबंध में निर्देश दिया है. उन्हें लिखा गया है कि कई प्रमंडलों व अंचलों में लिपिक व लेखा लिपिक संवर्ग के कई कर्मचारी वर्षों से एक ही जगह पदस्थापित हैं.

विभाग के संज्ञान में यह भी आया है कि कुछ कर्मचारी दूसरी जगह स्थानांतरण होने के कुछ दिनों बाद पुन: पूर्व पदस्थापित कार्यालय में तबादला करवा लेते हैं. ऐसे मामले को भी चिह्नित करने को कहा गया है. यह निर्देश दिया गया है कि 30 जून तक जो भी कर्मी पांच साल या इससे अधिक समय से एक ही जगह पदस्थापित हैं, उन्हें तत्काल स्थानांतरित किया जाये.

Next Article

Exit mobile version