रांची :अब बरसात के बाद ही पूरा हो पायेगा बजरा पुल का काम

रांची : बजरा पुल का काम बरसात के बाद पूरा होगा. फिलहाल फोरलेन पुल के स्ट्रक्चर का एक हिस्सा ही खड़ा हो सका है. अभी इसका एप्रोच रोड सहित कई काम बाकी है. ऐसे में बरसात भर लोगों को डायवर्सन से होकर आना-जाना पड़ेगा. लेकिन मोरम वाली सड़क पर उड़ रही धूल से परेशानी हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 18, 2019 9:06 AM

रांची : बजरा पुल का काम बरसात के बाद पूरा होगा. फिलहाल फोरलेन पुल के स्ट्रक्चर का एक हिस्सा ही खड़ा हो सका है. अभी इसका एप्रोच रोड सहित कई काम बाकी है. ऐसे में बरसात भर लोगों को डायवर्सन से होकर आना-जाना पड़ेगा. लेकिन मोरम वाली सड़क पर उड़ रही धूल से परेशानी हो रही है. इधर, बजरा नदी का पानी भी पुल निर्माण की वजह से रुकेगा. सिमलिया की ओर से निकलने वाली इस नदी का बहाव बजरा पुल के पास प्रभावित होगा.

Next Article

Exit mobile version