लोकसभा चुनाव : राजमहल, दुमका और गोड्डा में कल होगा मतदान

रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 19 मई को राजमहल, दुमका और गोड्डा में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. इन तीन सीटों पर मतदान के लिए 6,258 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें केवल 489 मतदान केंद्र शहरी इलाकों में हैं. जबकि 5,769 मतदान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 18, 2019 2:53 AM

रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 19 मई को राजमहल, दुमका और गोड्डा में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. इन तीन सीटों पर मतदान के लिए 6,258 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

इनमें केवल 489 मतदान केंद्र शहरी इलाकों में हैं. जबकि 5,769 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. इनमें 1,745 अति संवेदनशील, 2,466 संवेदनशील और 156 कठिन केंद्र हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव करने के लिए 37 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.
इनमें सीआरपीएफ, आइटीबीपी व अर्द्धसैनिक बल सहित अन्य की 153 कंपनियां तथा राज्य की 66 कंपनियों को लगाया गया है. 18 हजार जिला पुलिस बल व 4700 पुलिस अधिकारियों में इसमें शामिल होंगे़ मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए दो हेलीकॉप्टर लगाये गये हैं. एक एयर एंबुलेंस एरोमैक रेस्क्यू सर्विस को तैनात किया गया है.
अंतिम चरण के इन तीन सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए 42 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. कुल मतदाता 45,64,681 हैं, जिसमें 23,64,541 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 22,00,119 महिला और 21 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. आठ मतदान केंद्रों को बदला गया है. प्रेस वार्ता में आइजी ऑपरेशन आशीष बत्रा, अपर मुख्य निवार्चन पदाधिकारी विनय चौबे व अमिताभ कौशल भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version