रांची/रातू : जमीन कारोबारी की अवैध संबंध में कर दी गयी हत्या

रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के कठरटोली स्थित मुकेश मुंडा की खाली पड़ी परती खेत में मंगलवार की सुबह रातू पुलिस ने नग्न अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया. उसके सिर पर गंभीर जख्म के निशान थे. घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर से ब्लू रंग की एवेंजर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 15, 2019 9:23 AM
रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के कठरटोली स्थित मुकेश मुंडा की खाली पड़ी परती खेत में मंगलवार की सुबह रातू पुलिस ने नग्न अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया. उसके सिर पर गंभीर जख्म के निशान थे. घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर से ब्लू रंग की एवेंजर बाइक जेएच 01सीए 6462 मिली. बाइक नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान रोशन लाल मिर्धा के रूप में हुई है. जिसकी हत्या गुटवा में कुछ माह पूर्व गोली मारकर कर दी गयी थी. वहीं, दूसरी ओर शव की पहचान बजरा बरियातू सर्वेश्वरी नगर पंडरा ओपी क्षेत्र निवासी दिलीप कुमार नाग (30) के रूप में की गयी. इस संबंध में मृतक के भाई का फर्द बयान लिया गया है.
जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार नाग जमीन कारोबार से जुड़ा था. सोमवार की रात आठ बजे वह नवाटोली निवासी सुनील कच्छप के यहां जाने की बात बोल कर घर से निकला था. रात करीब 10 बजे जब उसकी बहन से फोन किया, तो आधा-एक घंटा में आने की बात बोल कर फोन काट दिया. उसके बाद से दिलीप कुमार नाग का फोन स्विच ऑफ हो गया. मंगलवार की सुबह उसका शव मिलने की सूचना मिली. सुनील कच्छप से पूछने पर बताया कि दिलीप कुमार नाग कठरटोली स्थित सविता देवी के यहां जाने की बात बोलकर चला गया था. कठरटोली की महिला से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि दिलीप कुमार नाग सोमवार की रात को आया था.
दोनों कमरे में थे, तभी देवर आया और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. कुछ देर बाद चार-पांच लोग पहुंचे और दिलीप नाग के साथ मारपीट करने लगे तथा मुझे कमरे में बंद कर दिया. कुछ देर बाद दिलीप को अपने साथ ले गये. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला से पूछताछ कर संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटा रही है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दिलीप नाग की हत्या महिला के साथ अवैध संबंध के कारण उसके परिजनों ने रड से मारकर कर दी होगी. डीएसपी हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि हत्या में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा

Next Article

Exit mobile version