रांची : एचइसी में टीडीएस प्रावधानों के बारे में दी गयी जानकारी

रांची : आयकर विभाग के टीडीएस विंग ने एचइसी में कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में संयुक्त आयकर आयुक्त नयन ज्योति नाथ, आयकर उपायुक्त सुनील किशन अगावणे, सहायक आयकर आयुक्त एसबी शर्मा और आयकर अधिकारी संजीव चौरसिया ने टीडीएस के प्रावधानों के बारे में बताया. ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने हाल में फॉर्म नंबर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 14, 2019 8:46 AM
रांची : आयकर विभाग के टीडीएस विंग ने एचइसी में कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में संयुक्त आयकर आयुक्त नयन ज्योति नाथ, आयकर उपायुक्त सुनील किशन अगावणे, सहायक आयकर आयुक्त एसबी शर्मा और आयकर अधिकारी संजीव चौरसिया ने टीडीएस के प्रावधानों के बारे में बताया.
ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने हाल में फॉर्म नंबर 16 के पार्ट बी में और 24 क्यू के एनेक्सचर में कुछ बदलाव किया है. अधिकारियों ने उन बदलावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर एचइसी के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक एमके सक्सेना, प्रोडक्शन एंड मार्केटिंग निदेशक राणा चक्रवर्ती समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version