रांची : गुमला के पतराटोली में प्रशासन की मदद से मना सरहुल पूजा महोत्सव

रांची के कई सरना संगठनों के प्रतिनिधि भी हुए शामिल रांची : गुमला के टीनटांगर पतराटोली में सरहुल पूजा महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें राजधानी से झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति, जनजाति सुरक्षा मंच व केंदीय युवा सरना विकास समिति के पदाधिकारी भी शामिल हुए. महोत्सव के दौरान बलराम बैगा पाहन ने विधिवत पूजा-अर्चना की़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 8, 2019 9:02 AM
रांची के कई सरना संगठनों के प्रतिनिधि भी हुए शामिल
रांची : गुमला के टीनटांगर पतराटोली में सरहुल पूजा महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें राजधानी से झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति, जनजाति सुरक्षा मंच व केंदीय युवा सरना विकास समिति के पदाधिकारी भी शामिल हुए. महोत्सव के दौरान बलराम बैगा पाहन ने विधिवत पूजा-अर्चना की़
मौके पर झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि पिछले साल इसी स्थान पर बैगा पाहनों को पूजा करने से रोका गया था. आज उसी स्थल पर प्रशासन की मदद से पूजा हो रही है. जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक संदीप उरांव व गुमला सरना समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सरना स्थल पर बना ग्रोटो जल्द हटाया जाये व सरना स्थल की घेराबंदी करायी जाये.
अतिक्रमण के शिकार अन्य सरना स्थलों को भी मुक्त कराया जाये. इस मुद्दे पर ग्रामीण 10 जून को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देंगे़ केंद्रीय युवा सरना विकास समिति के अध्यक्ष सोमा उरांव ने कहा कि धर्मांतरित लोग अल्पसंख्यक और जनजाति दोनों का लाभ ले रहे है़ं कार्यक्रम में जयमंत्री उरांव, साधन उरांव, गौरी किड़ो, फूलमणि उरांव, अमरमणि उरांव, अलोमा मणि भगत, बिरसाय बैगा, सुगनू बैगा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version