बच्चों को पानी पिलाने के लिए स्कूलों में दो बार बजेगी विशेष घंटी

स्कूलों में बच्चों को दो बार कम से कम एक-एक ग्लास पानी पिलाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 12:23 AM

रांची.राज्य में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए स्कूलों में बच्चों को दो बार कम से कम एक-एक ग्लास पानी पिलाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. स्कूलों में सुबह 8:30 और 10:30 बजे वाटर बेल बजाने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान बच्चों को एक ग्लास स्वच्छ पानी पिलाना सुनिश्चित करना होगा. विभागीय स्तर पर इसकी समीक्षा भी की जायेगी. इस निर्देश को सरकारी के साथ निजी स्कूलों में भी लागू किया जायेगा. साथ ही सभी स्कूलों में जहां बिजली की सुविधा है, वहां उसे चालू हालत में रखने और क्लास रूम में पंखा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसके लिए प्रखंड स्तर के विभागीय पदाधिकारी विद्यालय का निरीक्षण करेंगे.

बच्चों को नींबू पानी और शरबत पीने के लिए करें प्रेरित

गर्मी से बचाव के लिए बच्चों को नींबू पानी, नमक पानी का घोल, चना-गुड़ और कच्चे आम की शरबत पीने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है. विद्यालयों में ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करानी होगी. इसके लिए विद्यालय के निकटतम सरकारी अस्पताल से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही स्कूलों में धूप में कोई भी खेल या कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version