रांची : अब खर्च करने में सुबोध आगे, संजय पीछे छूटे

प्रत्याशियों ने दूसरे चरण में किये गये खर्च का ब्योरा सौंपा रांची : रांची संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों ने दूसरे चरण में किये गये खर्च का ब्याेरा साैंप दिया है. दूसरे चरण में सबसे अधिक खर्च कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने किया है. वहीं भाजपा के सांसद प्रत्याशी संजय सेठ खर्च के मामले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 1, 2019 8:36 AM
प्रत्याशियों ने दूसरे चरण में किये गये खर्च का ब्योरा सौंपा
रांची : रांची संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों ने दूसरे चरण में किये गये खर्च का ब्याेरा साैंप दिया है. दूसरे चरण में सबसे अधिक खर्च कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने किया है. वहीं भाजपा के सांसद प्रत्याशी संजय सेठ खर्च के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. ये आंकड़े 26 से 29 अप्रैल तक के हैं. श्री सहाय ने 11,44,060 रुपये खर्च किये हैं. जबकि, पहले चरण में श्री सहाय 1.58 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं.
दूसरी ओर भाजपा के संजय सेठ जहां पहले चरण में खर्च के मामले में सुबोधकांत से आगे थे. वहीं, दूसरे चरण में 3,97,945 रुपये खर्च कर दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. पहले चरण में उन्होंने 4,13,200 रुपये खर्च किया था. वहीं, बसपा से चुनाव लड़ रहे विद्याधर ने मात्र 2771 रुपये खर्च किये हैं. जबकि, पहले चरण में इन्होंने 26,906 रुपये खर्च किया था. दूसरे चरण में सभी प्रत्याशी 29 अप्रैल तक लगभग 30,09,784 रुपये खर्च कर चुके हैं.
निर्दलीय प्रत्याशियों में सबसे अधिक रामटहल ने किये खर्च : निर्दलीय प्रत्याशियों की सूची में रामटहल चौधरी ने सबसे अधिक 2,15,816 रुपये खर्च किये हैं. पहले चरण में श्री चौधरी 1,28,041 रुपये खर्च कर चुके थे.
वहीं, सबसे कम खर्च 25,000 रुपये अंजनी पांडे ने किया है. पहले चरण में उन्होंने खर्च का ब्योरा नहीं सौंपा था. श्री पांडेय ने दूसरे चरण में खर्च का ब्योरा सौंप दिया है. वहीं, तीन निर्दलीय प्रत्याशियों जय प्रकाश प्रसाद, परमेश्वर महतो व राजेश महतो ने दूसरे चरण का ब्योरा नहीं सौंपा है. इन्हें नोटिस भेजा जायेगा.
दूसरे चरण तक प्रत्याशियों द्वारा किये गये
कुल खर्च(दोनों चरणों का खर्च मिला कर)
विद्याधर प्रसाद 29,677 रुपये
संजय सेठ 8,11,145 रुपये
सुबोधकांत सहाय 13,02,060 रुपये
अमर कुमार महतो 28,050 रुपये
आलोक कुमार 26,500 रुपये
परमेश्वर महतो 29,527 रुपये
रंजीत महतो 27,055 रुपये
रामजीत महतो 36,895 रुपये
विकास चंद्र शर्मा 38,203 रुपये
सिधेश्वर सिंह 57,120 रुपये
सुनीता मुंडा 33,635 रुपये
अंजनी पांडे 25,000 रुपये
जय प्रकाश प्रसाद 29,053 रुपये
जितेंद्र ठाकुर 99,034 रुपये
नंद किशोर यादव 52,585 रुपये
राजू महतो 33,972 रुपये
राजेश कुमार 42,210 रुपये
राजेश थापा 29,857 रुपये
रामटहल चौधरी 2,15,816 रुपये
सतीश सिंह 62,390 रुपये

Next Article

Exit mobile version