केंद्रीय युवा सरना विकास समिति झारखंड ने कहा, पीएम ने झारखंडवासियों का मान-सम्मान बढ़ाया

रांची : केंद्रीय युवा सरना विकास समिति झारखंड व अन्य सामाजिक-धार्मिक संगठनों की बैठक विश्वकर्मा पाहन व सुकरा पाहन की अध्यक्षता में बोड़ेया में हुई. इसमें समिति के अध्यक्ष सोमा उरांव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करने को प्रतिमा को ‘अशुद्ध करना’ बताना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2019 8:00 AM
रांची : केंद्रीय युवा सरना विकास समिति झारखंड व अन्य सामाजिक-धार्मिक संगठनों की बैठक विश्वकर्मा पाहन व सुकरा पाहन की अध्यक्षता में बोड़ेया में हुई. इसमें समिति के अध्यक्ष सोमा उरांव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करने को प्रतिमा को ‘अशुद्ध करना’ बताना ओछी राजनीति है.
केंद्रीय सरना समिति के अजय तिर्की को बताना चाहिए कि किनके द्वारा माल्यार्पणकरने या पुष्प अर्पित करने से प्रतिमा शुद्ध होगी और बिरसा मुंडा व उनके वंशजों को सम्मान मिलेगा? अजय तिर्की इस बात पर चुप क्यों हैं कि भगवान बिरसा मुंडा की पुश्तैनी जमीन पर चर्च निर्माण कर धर्मांतरण किया जा रहा है? प्रधानमंत्री ने पुष्प अर्पित कर भगवान बिरसा मुंडा, उनके वंशजों के साथ-साथ सभी झारखंडवासियों का मान-सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि एेसे संगठनों पर प्रतिबंध लगना चाहिए और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए़
महापुरुषों को लेकर राजनीति ठीक नहीं : मेघा
झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि महापुरुषों को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है. छोटी सोच रखने वालों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा की शुद्धीकरण करने के प्रयास की समिति निंदा करती है. भगवान बिरसा मुंडा पूरे देश-दुनिया में भगवान की तरह पूजे जाते हैं, जिनको काेई भी नमन कर सकता है. ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित किये जाने के बाद प्रतिमा का शुद्धीकरण किया जाना पूरी तरह से गलत है. समिति इसकी निंदा करता है.

Next Article

Exit mobile version