नामकुम : स्वर्णरेखा नदी के पास कूड़ा फेंकने गये थे दो बच्चे, डूबने से हो गयी मौत

नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर की है. दोनों बच्चे नदी के पास कूड़ा फेंकने गये थे. जानकारी के अनुसार नामकुम के मुंडा गढ़ा में किराये के मकान में रहनेवाले मो समीर का पुत्र मो कैफ (नौ वर्ष) और उसका […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 22, 2019 9:28 AM
नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर की है. दोनों बच्चे नदी के पास कूड़ा फेंकने गये थे.
जानकारी के अनुसार नामकुम के मुंडा गढ़ा में किराये के मकान में रहनेवाले मो समीर का पुत्र मो कैफ (नौ वर्ष) और उसका फुफेरा भाई मो फरहान (10 वर्ष) नदी की ओर गये थे. नदी पार करने के दौरान उनका पैर फिसल गया. दोनों गहरे पानी में डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने उन्हें डूबते देखा, तो काफी मशक्कत के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाल कर तत्काल रिम्स ले गये. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि फरहान के पिता पक्षी बेचने का काम करते हैं.
जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं. परिजन शवों को दफनाने के लिए बूटी मोड के पास ले गये है. मो कैफ के पिता समीर की नामकुम पोस्ट आॅफिस के पास पक्षियों व जानवरों की एक दुकान है, जिससे उनका घर परिवार चलता है. परिजन बच्चों को लेकर रिम्स चले गये थे, इसलिए कार्रवाई बरियातू पुलिस द्वारा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version