2014 के मुकाबले करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या दोगुनी से ज्यादा

शकील अख्तर रांची : लोकसभा चुनाव 2019 में तीन संसदीय क्षेत्रों (लोहरदगा,चतरा,पलामू) में कुल 19 करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. लोकसभा चुनाव 2014 में इन तीन संसदीय क्षेत्रों से सिर्फ नौ करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. यानी इन संसदीय क्षेत्रों में 2014 के मुकाबले 2019 में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या दो गुनी से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 12, 2019 7:49 AM
शकील अख्तर
रांची : लोकसभा चुनाव 2019 में तीन संसदीय क्षेत्रों (लोहरदगा,चतरा,पलामू) में कुल 19 करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. लोकसभा चुनाव 2014 में इन तीन संसदीय क्षेत्रों से सिर्फ नौ करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. यानी इन संसदीय क्षेत्रों में 2014 के मुकाबले 2019 में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या दो गुनी से ज्यादा हो गयी है. इन करोड़पति प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा संपत्ति चतरा से भाजपा के प्रत्याशी सुनील सिंह के पास है. उनके पास कुल 22.62 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इन करोड़पति प्रत्याशियों में अंजना भुइयां (पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां की पत्नी) एकलौती महिला करोड़पति हैं.
राज्य के इन तीन संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशियों द्वारा शपथ पत्र में वर्णित तथ्यों के हिसाब से साक्षर व नॉन मैट्रिक करोड़पतियों की कुल संख्या सात है. सात करोड़पति स्नातक, दो करोड़पति एमए और एक करोड़पति इंटर पास हैं. इसके अलावा एक करोड़पति उम्मीदवार पूर्व आइपीएस अधिकारी हैं.
2019 में सबसे ज्यादा करोड़पति चतरा संसदीय क्षेत्र चतरा से चुनाव मैदान में हैं. इस संसदीय क्षेत्र से नौ करोड़पति मैदान में है. 2014 में इस संसदीय क्षेत्र से पांच करोड़पति मैदान में थे. राज्य के पलामू संसदीय क्षेत्र से इस बार आठ करोड़पति मैदान में हैं. 2014 में यहां से सिर्फ तीन करोड़पति प्रत्याशी ही मैदान में थे. लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से इस बात दो करोड़पति चुनावी मैदान में है. 2014 में यहां से सिर्फ एक ही करोड़पति रामेश्वर उरांव चुनावी मैदान में थे. इस बार कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया है. लोहरदगा से कांग्रेस और भाजपा दोनों की प्रत्याशी करोड़पति हैं.
पलामू संसदीय क्षेत्र से बीजेेपी और राजद के प्रत्याशी करोड़पति हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया की पत्नी अंजना भुइयां भी करोड़पति हैं. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने मामले में पांच साल की सजा दिये जाने के बाद उनकी पत्नी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरी हैं. पहले दुलाल भुइयां ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी सजा को स्थगित करने का अनुरोध किया था, ताकि वह चुनाव लड़ सकें. हालांकि, अदालत ने उनके इस अनुरोध को ठुकरा दिया था.
तरह-तरह के प्रत्याशी चुनाव मैदान में
लोकसभा चुनाव 2019 में प्रत्याशियों की सूची में राजनीतिज्ञों के अलावा खेती करनेवाले, दूध बेचनेवाले, इंजीनियर और ठेकेदार भी शामिल हैं.
चतरा से झारखंड पिपुल्स पार्टी के प्रत्याशी पंकज रंजन की रोजी-रोटी दूध बेचकर चलती है. वह भी सांसद बनने की उंम्मीद में चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं. उनके पास कुल 47.25 लाख की संपत्ति है. अंबर सौरभ कुणाल ने लोहरदगा से नामांकन किया है. उन्होंने बीआइटी मेसरा से 2017 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. उनके अपने नाम पर कोई संपत्ति नहीं है. हालांकि, पारिवारिक संपत्ति का कुल मूल्य 12 लाख रुपये है. एकीकृत बिहार में मंत्री रहे जोरावर राम भी पलामू संसदीय क्षेत्र से इस बार निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वह साक्षर हैं.
उनके पास 2.27 करोड़ की संपत्ति है. चतरा से करोड़पति प्रत्याशी राजेंद्र साहू 10वीं पास हैं. वह पेशे से ठेकेदार हैं. उनके पास कुल 7.92 करोड़ की संपत्ति है. इसमें से 6.98 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 22 विभिन्न प्रकार की गाड़ियां हैं. राजेंद्र साहू के पास कुल 18 गाड़ियां हैं. इसमें 10 हाइवा के अलावा शेष जेसीबी, पेलोडर सहित अन्य प्रकार की गाड़ियां हैं. इन गाड़ियों की कीमत 5.52 करोड़ रुपये है. पत्नी के पास 11 गाड़ियां हैं, जिसमें जेसीबी के अलावा ज्यादातर बोलेरो हैं. इन गाड़ियों की कीमत 1.56 करोड़ रुपये है.
लोहरदगा के करोड़पति प्रत्याशियों का ब्योरा
नाम दल संपत्ति शिक्षा अपराध
सुदर्शन भगत बीजेपी 1.29 करोड़ रुपये स्नातक नहीं है
सुखदेव भगत कांग्रेस 1.60 करोड़ एमए एक मामला
आनंद पौल तिर्की निर्दलीय 26.47 लाख बीटेक नहीं है
देव कुमार धान झारखंड पार्टी 2.51 लाख स्नातक दो मामले
इकुस धान निर्दलीय 4.96 लाख बीकॉम नहीं है
सनिया उरांव निर्दलीय 10.48 लाख नॉन मैट्रिक एक मामला
श्रवण कुमार पन्ना बहुजन समाज पार्टी 1.12 लाख मैट्रिक नहीं है
अंबर सौरभ कुणाल निर्दलीय 12 लाख इंजीनियरिंग नहीं है
रघुनाथ महली निर्दलीय 17.34 लाख नॉन मैट्रिक नहीं है
पंकज तिर्की पूर्वांचल जनता पार्टी 21.75 लाख स्नातक नहीं है
संजय उरांव निर्दलीय 13.52 लाख आठवीं नहीं है
सूरज खलखो निर्दलीय 26.34 लाख स्नातक नहीं है
दिनेश उरांव त्रिणमूल कांग्रेस 89.64 लाख इंटर नहीं है
एतवा उरांव निर्दलीय 5.89 लाख निरक्षर नहीं है
कालिंदर उरांव निर्दलीय 14.36 लाख इंटर नहीं है
अनोल बाखला निर्दलीय 27.38 लाख स्नातक नहीं है
पलामू के प्रत्याशियों का ब्योरा
नाम दल संपत्ति शिक्षा अपराध
विष्णु दयाल राम बीजेपी 1.85 करोड़ पूर्व आइपीएस नहीं है
घूरन राम आरजेडी 1.52 करोड़ स्नातक पांच मामले
अंजना भुइयां बहुजन समाज पार्टी 1.24 करोड़ आठवीं नहीं है
जोरावर राम निर्दलीय 2.27 करोड़ साक्षर नहीं है
हीरा राम तूफानी निर्दलीय 2.28 करोड़ स्नातक एक मामला
बलकेश पासवान अंबेदक नेशनल कांग्रेस 1.09 करोड़ मैट्रिक नहीं है
योगेंद्र प्रसाद पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक 1.42 करोड़ मैट्रिक नहीं है
सत्येंद्र कुमार पासवान भारतीय समता समाज पार्टी 1.03 करोड़ इंटर नहीं है
ब्रजमोहन पासवान निर्दलीय 77 हजार मैट्रिक नहीं है
श्याम नारायण भुइयां बहुजन मुक्ति पार्टी 70.50 लाख नॉन मैट्रिक दो मामले
दिनेश राम निर्दलीय 17.50 लाख मैट्रिक हत्या का प्रयास
सुषमा मेहता माले 28.154 लाख इंटर चार मामले
उमेश कुमार पासवान वोटर्स इंटरनेशनल पार्टी 7.5 लाख मैट्रिक नहीं है
विजय राम निर्दलीय 81 हजार नॉन मैट्रिक नहीं है
अमिनंद्र पासवान भारतीय लोक सेवा दल 37.87 लाख मैट्रिक नहीं है
मदन राम सीपीआइ 8.46 लाख इंटर नहीं है
(मार्कसिस्ट लेनिनिस्ट)रेड स्टार
बबन भुइयां निर्दलीय 2.42 लाख इंटर नहीं है
विजय कुमार निर्दलीय 21.08 लाख इंटर नहीं है
उदय कुमार पासवान जन संघर्ष पार्टी 47.70 लाख मैट्रिक नहीं है
रामजी राम निर्दलीय 68.01 लाख स्नातक एक मामला
प्रयाग राम प्राउटिस्ट सर्व समाज 44.2 हजार स्नातक नहीं है
चंद्रमा कुमारी निर्दलीय 51.90 लाख स्नातक एक मामला
सत्येंद्र राम निर्दलीय 1.07 लाख स्नातक नहीं है
श्रवण कुमार रवि निर्दलीय 9.55 लाख मैट्रिक नहीं है
चतरा के प्रत्याशियों का ब्योरा
नाम दल संपत्ति शिक्षा अपराध
मनोज कुमार यादव कांग्रेस 5.55 करोड़ स्नातक नहीं है
सुभाष यादव राजद 5.32 करोड़ स्नातक तीन मामले
सुनील कुमार सिंह भाजपा 22.62 करोड़ एमबीए नहीं है
नागेश्वर गंझू बहुजन समाज पार्टी 10.11 करोड़ साक्षर नहीं है
नंदलाल प्रसाद निर्दलीय 1.61 करोड़ स्नातक नहीं है
प्रदीप कुमार निर्दलीय 5.84 करोड़ स्नातक नहीं है
मनोज कुमार पांडेय निर्दलीय 1.41 करोड़ एमए नहीं है
राजेंद्र साहू निर्दलीय 7.92 करोड़ दसवीं नहीं है
दुलेश्वर साव निर्दलीय 1.25 करोड़ आठवीं नहीं है
अर्जुन कुमार सीपीआइ 45.18 लाख मैट्रिक दो मामले
अरुण कुमार यादव निर्दलीय 31 लाख बीए एक मामला
भागलपुरी यादव निर्दलीय 52.37 लाख साक्षर नहीं है
धनंजय कुमार निर्दलीय 6.70 लाख मैट्रिक नहीं है
पंकज रंजन झारखंड पीपुल्स पार्टी 47.25 लाख इंटर नहीं है
पवन कुमार निर्दलीय 25.30 लाख स्नातक एक मामला
रमानंद दास भारतीय सर्वोदय पार्टी 43.90 लाख स्नातक नहीं है
रमेशी राम निर्दलीय 35 लाख स्नातक नहीं है
सागर राम हिंदू महासभा 62.78 लाख साक्षर नहीं है
योगेंद्र यादव निर्दलीय 9.05 लाख एलएलबी नहीं है
बागेंद्र राम निर्दलीय 10.33 लाख नॉन मैट्रिक नहीं है
प्रमोद टोप्पो निर्दलीय 1.25 लाख एमए नहीं है
नंद लाल केसरी निर्दलीय 64.39 लाख मैट्रिक नहीं है
जैदुल्लाह अंसारी निर्दलीय 69.25 लाख साक्षर नहीं है
अबदुल रज्जाक अंसारी सदान विकास पार्टी 15.75 लाख साक्षर एक मामला
शौकत अली मोमिन फ्रंट 16.65 लाख आठवीं नहीं है
आय्यूूब खान निर्दलीय 11.50 लाख नॉन मैट्रिक नहीं है
आसुतोष कुमार पूर्वांचल जनता पार्टी 4.80 लाख मैट्रिक नहीं है

Next Article

Exit mobile version