रांची : लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे दिन 8 उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन पत्र

– अब तक 14 उम्मीदवार खरीद चुके हैं नामांकन पत्र रांची : लोकसभा निर्वाचन 2019 के सामान्य अधिसूचना के दूसरे दिन कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा. पहले दिन 6 उम्मीवारों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे जाने के बाद अब तक 14 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10-18 अप्रैल के बीच […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 11, 2019 9:24 PM

– अब तक 14 उम्मीदवार खरीद चुके हैं नामांकन पत्र

रांची : लोकसभा निर्वाचन 2019 के सामान्य अधिसूचना के दूसरे दिन कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा. पहले दिन 6 उम्मीवारों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे जाने के बाद अब तक 14 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई.

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10-18 अप्रैल के बीच दिन के 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित है. नामांकन की प्रक्रिया सामान्य कार्य दिवस में ही हो सकेगी. दिनांक 13, 14 एवं 17 को अवकाश होने के कारण प्रत्याशी अपना नामांकन नहीं कर सकेंगे. पूर्णतः भरा गया नामांकन पत्र ही मान्य होगा.

सभी प्रत्याशियों को नाम निर्देशन पत्र फॉर्म को पूर्णतः भरना है. शपथ पत्र के सभी कॉलम को भरना अनिवार्य है. नामांकन के दौरान प्रत्याशी अधिकतम तीन वाहनों के साथ ही प्रवेश कर सकते हैं. उनके साथ पांच से अधिक लोग नहीं आ सकते हैं. इसके अलावा ड्रॉप गेट से उन्हें पैदल ही आना होगा.

लोकसभा निर्वाचन 2019 के सामान्य अधिसूचना के पहले दिन 6 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे. जिनमें डॉ चाइना मिंज, जयप्रकाश प्रसाद, रंजीत महतो, राजेश कुमार, सतीश सिंह और रामटहल चौधरी के नाम शामिल हैं.

उम्मीदवार जिन्होंने खरीदे नामांकन पत्र

जितेन्द्र ठाकुर – निर्दलीय

परमेश्वर महतो – झारखंड पार्टी

सुबोधकांत सहाय – इंडियन नेशनल कांग्रेस

अरशद अयुब – निर्दलीय

धनेश्वर टोप्पो – निर्दलीय

राजेष थापा – निर्दलीय

संजय सेठ – भारतीय जनता पार्टी

अमर कुमार महतो – रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया

Next Article

Exit mobile version