सदियों से ऋषि- मुनियों का देश रहा है भारत: दादा वेदक

रांची : विश्व हिंदू परिषद, झारखंड के प्रांतीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सत्संग सह प्रमुख दादा वेदक ने कहा कि भारत की शक्ति आध्यात्मिक व प्राण धर्म है. हिंदू समाज जागरण, सेवा, नित्य सिद्ध, संगठन व सुरक्षा के विषय को लेकर निरंतर आगे बढ़ रहा है. तुलसी पूजन, शिखा रखना, ललाट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 9, 2019 2:28 AM
रांची : विश्व हिंदू परिषद, झारखंड के प्रांतीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सत्संग सह प्रमुख दादा वेदक ने कहा कि भारत की शक्ति आध्यात्मिक व प्राण धर्म है. हिंदू समाज जागरण, सेवा, नित्य सिद्ध, संगठन व सुरक्षा के विषय को लेकर निरंतर आगे बढ़ रहा है.
तुलसी पूजन, शिखा रखना, ललाट पर कुमकुम चंदन लगाना, प्रतिदिन मंदिर दर्शन करना हिंदू धर्म के प्राथमिक गुण हैं. वह शुक्रवार को होटवार स्थित खेलगांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम सभागार में प्रवचन दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमारा देश सदियों से ऋषि- मुनियों का रहा है. हिंदू समुदाय जागृत होकर अपनी सांस्कृतिक पराक्रम को प्रकट करता है. मौके पर संगठन मंत्री एके राजू, वीरेंद्र विमल, योगेेंद्रनाथ सिन्हा, ध्रुवदेव तिवारी, देवी प्रसाद शुक्ला, डॉ वीरेंद्र साहू, विजय पांडे,अजय अग्रवाल, राम नरेश सिंह, देवी सिंह, दीपक ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version