स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 : बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट के रूप में झारखंड को दूसरा स्थान

रांची : भारत सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के आधार पर देश के सबसे स्वच्छ और साफ शहरों के नाम का एलान बुधवार को राष्ट्रपति भवन में किया गया. सबसे स्वच्छ शहर के खिताब पर एक बार फिर इंदौर ने कब्जा किया है और भोपाल सबसे स्वच्छ राजधानी वर्ग में पहले स्थान पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 6, 2019 2:21 PM

रांची : भारत सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के आधार पर देश के सबसे स्वच्छ और साफ शहरों के नाम का एलान बुधवार को राष्ट्रपति भवन में किया गया. सबसे स्वच्छ शहर के खिताब पर एक बार फिर इंदौर ने कब्जा किया है और भोपाल सबसे स्वच्छ राजधानी वर्ग में पहले स्थान पर रहा. देशभर में 4237 शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया था.

स्वच्छता के क्षेत्र में झारखण्ड को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार मिला है. इसपर सूबे के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की जनता को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि झारखण्ड की सवा तीन करोड़ जनता को बधाई. आपके प्रयासों से ही झारखण्ड ने स्वच्छता के क्षेत्र में नया कीर्तिमान रचा है.

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने मंत्री सीपी सिंह को राजधानी दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया.

झारखंड के शहर की बात

चक्रधरपुर को बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक (ईस्ट जोन) अवॉर्ड मिला है.

साहेबगंज को बेस्ट गंगा टाउन कैटगरी में तृतीय पुरस्कार.

पाकुड़ ने ईस्ट जोन में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार जीता है.

फुसरो को बेस्ट सिटी इन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (ईस्ट जोन) का सम्मान.

गुमला को बेस्ट सिटी इन इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिसेस (ईस्ट जोन) अवॉर्ड

चतरा को ईस्ट जोन में बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक का पुरस्कार.

रांची को बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक का पुरस्कार.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में धनबाद को 56 वां रैंक मिला है.

Next Article

Exit mobile version