रांची-वाराणसी एक्सप्रेस आठ से मंडुवाडीह तक जायेगी

रांची : रांची-वाराणसी एक्सप्रेस आठ मार्च से मंडुवाडीह तक जायेगी. इससे वाराणसी से इलाहाबाद, अयोध्या सहित अन्य जगहों पर जानेवाले यात्रियों को काफी लाभ होगा. मालूम हो कि यहां से कई जगहों के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी. 18611 रांची वाराणसी एक्सप्रेस सुबह 08:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी अौर 09:05 बजे खुल जायेगी. वहीं, 09:20 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 26, 2019 8:50 AM
रांची : रांची-वाराणसी एक्सप्रेस आठ मार्च से मंडुवाडीह तक जायेगी. इससे वाराणसी से इलाहाबाद, अयोध्या सहित अन्य जगहों पर जानेवाले यात्रियों को काफी लाभ होगा. मालूम हो कि यहां से कई जगहों के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी. 18611 रांची वाराणसी एक्सप्रेस सुबह 08:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी अौर 09:05 बजे खुल जायेगी. वहीं, 09:20 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी. इसी तरह 18311 संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस सुबह 08:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी अौर 09:05 बजे खुल जायेगी. वहीं, 09:20 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी.
यह ट्रेन 10 मार्च से वहां जायेगी. वहीं, 18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस मंडुवाडीह से दोपहर 15:05 बजे खुलेगी. यह ट्रेन 15:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी और 15.30 बजे वहां से खुलेगी. मंडुवाडीह से नौ मार्च से यह ट्रेन खुलेगी. 18312 वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस दोपहर 15:05 बजे खुलेगी और 15:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी अौर 15:30 बजे खुलेगी. यह ट्रेन 11 मार्च से चलेगी.

Next Article

Exit mobile version